गुस्से में आकर अब यहाँ जुटने लगे किसान, बढ़ा तनाव , पुलिस हुई सतर्क

इसके साथ ही दिल्ली-जयपुर हाईवे बंद करने के लिए राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान इकट्ठा होने लगे हैं। किसानों के प्रदर्शन के बीच आज सिंघु बॉर्डर पर तनाव कुछ बढ़ गया है।

प्रदर्शन स्थल पर जगह नहीं होने के कारण कुछ किसानों ने 30-40 मीटर बढ़कर आगे जगह का घेराव किया है, हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग कर किसानों को रोक दिया है।

इस दौरान कुछ किसान जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस बल सतर्क है।किसानों ने कहा है कि वो जयपुर दिल्ली हाईवे आज ब्लॉक करेंगे, इसके साथ ही 14 दिसंबर को किसानों ने भूख हड़ताल करने की भी धमकी दी है।

इस बीच आम लोगों के लिए राहत भरी खबर ये है कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के चलते 12 दिन से बंद पड़े दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर को अब खोल दिया गया है।

नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। वह इस कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है। आज उनके आंदोलन का 18वां दिन है। किसान जहां तहां डटे हुए हैं, और अपने आंदोलन को तेज करने का ऐलान कर रहे हैं। आज राजस्थान के किसानों ने भी आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया है।