गुड फ्राइडे के अवसर पर आज बंद रहेगा शेयर बाजार

शेयर बाजार शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर आज बंद रहेगा। इस दिन शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। हालांकि गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। इससके पहले शेयर बाजार पिछले बुधवार को महावीर जयंती के अवसर पर भी बंद रहे थे। वैसे चुनाव के दौरान शेयर बाजार में लगातार तेजी का दौर चल रहा है। जानें गुरुवार को बढ़कर और गिरकर बंद होने वाले चुनिंदा शेयर।

निफ्टी (Nifty) के टॉप गेनर

-Reliance का शेयर करीब 42 रुपये बढ़कर 1,385.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

-JSW Steel का शेयर करीब 8 रुपये बढ़कर 299.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

-Tata Motors का शेयर करीब 6 रुपये बढ़कर 236.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

-BPCL का शेयर करीब 5 रुपये बढ़कर 362.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

-Wipro का शेयर करीब 4 रुपये बढ़कर 284.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी (Nifty) के टॉप लूजर

-Yes Bank का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 255.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

-Indiabulls Hsg का शेयर करीब 32 रुपये की गिरावट के साथ 800.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

-Hindalco का शेयर करीब 8 रुपये गिरकर 207.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

-Vedanta का शेयर करीब 6 रुपये गिरकर 178.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

-Zee Entertain का शेयर करीब 13 रुपये गिरकर 402.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।