गुजरात के चुनावी दौरे पर PM मोदी, 23 अप्रैल को होगा 26 सीटों पर मतदान

पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं. यहां की सभी 26 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होना है.

गुजरात के पाटण में रैली करते हुए पीएम ने कहा,

मेरे गृह राज्य के लोगों का कर्तव्य है कि ‘‘धरती के पुत्र’’ की देखभाल करें, गुजरात में सभी 26 सीटें मुझे दीजिए. मेरी गवर्नमेंट सत्ता में वापस आएगी लेकिन अगर गुजरात ने बीजेपी को 26 सीटें नहीं दी तो 23 मई को टीवी पर चर्चा होगी कि ऐसा क्यों हुआ. पीएम की कुर्सी रहे या ना रहे लेकिन या तो मैं जिंदा रहूंगा या आतंकी जिंदा बचेंगे.

पीएम मोदी ने शरद पवार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, “वो कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि मोदी क्या करेंगे. अगर उन्हें नहीं पता कि मोदी कल क्या करेंगे तो इमरान खान को कैसे पता होगा?

अपने सम्बोधन के दौरान पीएम ने पाक पर एयस्ट्राइक का जिक्र भी किया. उन्होंने बोला कि अगर पाक हमारे पायलट अभिनंदन वर्तमान को वापस नहीं करता तो वह ‘कत्ल की रात’’ होती. मैंने पाक से बोला कि अगर हमारे पायलट को कुछ हुआ तो तुमको छोड़ेंगे नहीं.