गुजरात के इस बीजेपी नेता ने एक महिला को सरेआम पीटा, जानिए ये है वजह

गुजरात के अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से विधायक बलराम थवानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में विधायक एनसीपी की नेता नीतू तेजवानी की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.

हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद विधायक ने माफी मांगी है  बोला है कि मैं 22 वर्ष से पॉलिटिक्स में हूं लेकिन मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुए है.

नरोदा से एनसीपी नेता नीतू तेजवानी ने बताया कि मैं भाजपा विधायक बलराम तेजवानी से लोकल मुद्दों को लेकर मिलने गई थी. लेकिन उन्होंने मेरी किसी भी बात को सुनने से पहले एक थप्पड़ जड़ दिया  मैं गिर गई. इसके बाद उन्होंने मुझे लाते मारना प्रारम्भ कर दिया. नीतू ने बताया कि विधायक के लोगों ने उसके पति के साथ हाथापाई की थी. मैं मोदी जी से सवाल पूछना चाहती हूं कि क्या भाजपा राज में महिलाएं ऐसे सुरक्षित रहेंगी?

 

बीजेपी विधायक ने बोला कि मैं भावनाओं में बह गया था  मैं गलती स्वीकार करता हूं, यह जानबूझकर नहीं किया था. मैं पिछले 22 वर्षों से पॉलिटिक्स में हूं, ऐसी बात पहले कभी नहीं हुई. मैं उससे सॉरी कहूंगा.