गाड़ी पंचर होने का टेंसन हुआ ख़त्म, टायर निर्माता कम्पनी ने पेस किया ये अनोखा टायर

लंबी दूरी में गाड़ी से सफर करते समय मन में एक ही ख्याल आता है कि कहीं गाड़ी पंचर न हो जाए। लेकिन अब इस टेंशन से जल्द ही निजात मिलने वाली है।

टायर निर्माता कम्पनी मिशेलिन और जनरल मोटर्स ने साथ मिल कर एक ऐसे टायर तैयार किए हैं जो कभी पंचर नहीं हो सकती साथ ही इसमें हवा डालने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

कंपनी ने इस टायर का नाम Uptis रखा है। कंपनी का कहना है कि ये टायर पूरी दुनिया में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। फिलहाल मिशेलिन और जनरल मोटर्स नए अपटिस टायर के प्रोटोटाइप को शेवरोले बोल्ट EV कार के जरिए टैस्ट कर रही हैं।

आपको बता दें कि Uptis को तैयार करने में पूरे 5 साल लगे। पहली बार इस टायर की कल्पना की गई थी। इसके बाद इस तरह के टायर को हकीकत में बदलने के लिए कंपनी में 50 करोड़ का निवेश किया गया।

इस टायर की खास बात ये है कि इसमें कोई मेंटेनेंस खर्च नहीं आएगा। कंपनी का दावा है कि ये टायर बाजार में उपलब्ध अन्य टायरों की तुलना में ज्यादा ग्रिप के साथ चलेगी।