गाजा पट्टी से इजराइल पर दागे जा चुके 430 से अधिक रॉकेट, ताजा झड़प के बीच बढ़ा तनाव

गाजा पट्टी से इजराइल पर शनिवार से रविवार तक 430 से अधिक रॉकेट दागे जा चुके हैं. इजराइल रक्षाबल ने यह दावा किया है. जवाबी कार्रवाई में इजराइल ने हमास के 200 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए. इस ताजा झड़प के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बहुत अधिक बढ़ जाने का खतरा पैदा हो गया है.यह हमले ऐसे समय हुए हैं

जब हमास संघर्ष विराम के तहत इजराइल से कुछ और छूट की मांग कर रहा है. हमास के सहयोगी इस्लामिक जिहादी ने एक बयान में कुछ रॉकेट दागे जाने की जिम्मेदारी ली. साथ ही उसने चेताया कि वह और हमले करने के लिए तैयार है. दूसरी ओर, इजराइली हवाई रक्षा बलों ने फलस्तीन के कई रॉकेट को रास्ते में ही नष्ट कर दिया. चरमपंथी ठिकानों को उड़ाया इजराइली रक्षाबल ने कहा कि उसके टैंकों और विमानों ने करीब 200 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. सैन्य प्रवक्ता जोनाथन कोनरीकस ने कहा कि इन ठिकानों में एक सुरंग भी शामिल थी

जहां से चरमपंथी हमलों को अंजाम देते थे. गाजा शहर की दो बहुमंजिली इमारतें तबाह हो गईं. इजराइल ने दावा किया कि इन इमारतों में से एक में हमास का सैन्य खुफिया एवं सुरक्षा कार्यालय भी था और अन्य इमारत में हमास एवं इस्लामिक जिहाद के कार्यालय थे.हमलों में बच्चे समेत दो मौत, 40 घायल इजराइली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी में आईडीएफ हमलों के दौरान एक 14 महीने की फलस्तीनी बच्ची की मौत हो गई. तुर्की ने कहा है कि उसकी सरकारी संवाद समिति अनाडोलु के कार्यालय वाला भवन इजराइल ने उड़ा दिया है,

जिसे वह आतंकी ठिकाना बता रहा है. उसने हमले की निंदा की. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले से दो फलस्तीनी व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 40 लोग घायल हुए.हमास के पांच सैन्य परिसर समेत 200 ठिकाने उड़ाए इजराइल रक्षाबल ने जवाबी कार्रवाई में 200 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. गाजा शहर में हमास के पांच सैन्य परिसरों पर भी हमला किया गया, जिनका इस्तेमाल प्रशिक्षण देने और हथियार निर्माण के लिए किया जाता था. उत्तरी गाजा पट्टी के बीट लाहिया शहर में दोनों संगठनों के एक संयुक्त परिसर पर भी हमला किया गया. नष्ट किए गए फिलिस्तीनी ठिकानों में से एक दक्षिण गाजा पट्टी में सीमा पार बनी इस्लामिक जिहाद की एक 20 मीटर गहरी सुरंग भी शामिल है. इस्लामिक जिहाद के अन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया, जिनमें सैन्य परिसर और शरणार्थी शिविर शामिल थे.

यूएन ने गाजा को चेताया, तुर्की ने इजराइल की निंदा की यूरोपीय संघ ने गाजा से फौरन रॉकेट दागना बंद करने को कहा है. दूसरी ओर, मिस्र एवं संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी स्थिति को शांत करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं. उधर, फलस्तीनी मामले के कड़े समर्थक माने जाने वाले तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने ट्वीट किया, ‘गाजा में अनाडोलु एजेंसी के कार्यालय पर हुए इजराइली हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं.

‘इजरायल के आत्मरक्षा का अधिकार : अमेरिका अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इजराइल पर गाजा चरमपंथियों के रॉकेट हमलों की निंदा की है. साथ ही यहूदी देश के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोरगन ओर्टागस ने एक बयान जारी करके कहा, ‘अमेरिका इजराइल भर में निर्दोष नागरिकों और उनके समुदायों पर गाजा से हमास और फलस्तीनी इस्लामिक जिहादियों के रॉकेट हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता है. हम हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों से इसे तत्काल रोकने की मांग करते हैं.’