एक ग्राहक ने इस सिलसिले में ट्वीट किया है। वह एक स्क्रीनशॉट है जिसमें मेसेज की जानकारी है । इस ट्वीट पर शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने लिखा है, ‘यह एक Fake मेसेज है। ऐसे मेसेज पर भरोसा न करें।’  ऐसे मेसेज  घोटाले फैलाने और  लोगों को मूर्ख बनाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। जब भी आपको कोई लिंक वाला कोई संदेश मिले, तो आप इसकी जांच करे हैं और यदि संभव हो तो ऐसे संदेशों को हटा दें। और  अधिकारियों को ऐसे संदेशों की रिपोर्ट करें।