खुलासा : लोकसभा चुनाव में जब्त नकदी और आभूषण, चुनाव के कुल खर्च से थोड़ी सी कम, जानिये कुल रूपये

लोकसभा चुनाव 2019 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, सियासी घमासान भी तेज होता जा रहा है। वहीं चुनाव के दौरान चुनाव आयोग और जांच एजेंसियों को भारी मात्रा में अवैध शराब, नकदी और आभूषण जब्त करने में भी कामयाबी मिली है। सोमवार 6 मई को पांचवें चरण के चुनाव संपन्न हुआ है, इस दौरान चुनाव आयोग ने इतनी अवैध राशि जब्त की है,

जितना पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2014 चुनाव में कुल खर्च हुआ था। जानकारी के मुताबिक, 5 मई तक करीब 3331 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की अवैध शराब, नकदी और आभूषण जब्त किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक बरामद की गई राशि पिछले लोकसभा चुनाव के कुल खर्च से थोड़ी सी कम है।

2014 के चुनाव में जितनी रकम हुई थी खर्च, अब तक उतनी अवैध राशि जब्त

चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार लोकसभा चुनाव में अब तक जब्त की गई अवैध सामग्री की कीमत पिछले लोकसभा चुनाव में जब्त कुल अवैध सामग्री की तुलना में तीन गुना का आंकड़ा छूने जा रही है। दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 1200 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी और आभूषण जब्त की गई थी। हालांकि इस बार ये आंकड़ा अभी दो फेज का चुनाव बचा होने से पहले ही तीन गुना पहुंच चुका है।

चुनाव आयोग ने दी जानकारी

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर 10 मार्च को आचार संहिता लागू होने के बाद 5 मई तक पकड़ी गई अवैध सामग्री में सबसे बड़ा हिस्सा नशीले पदार्थों का है। अब तक 67,883 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया गया है। बाजार में इसकी कीमत करीब 1249 करोड़ रुपये आंकी गई है। सबसे अधिक 21.6 हजार किलो अवैध मादक पदार्थ उत्तर प्रदेश से जब्त हुआ है, दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश रहा, जहां 16 हजार किग्रा नशीला पदार्थ बरामद हुआ, वहीं तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, यहां 15 हजार किग्रा. मादक पदार्थ मिला।

अब तक 976 करोड़ का सोना (गोल्ड) जब्त

इस चुनाव में अब तक 976 करोड़ का सोना (गोल्ड) जब्त हो चुका है। तमिलनाडु इसमें सबसे आगे रहा, मध्य प्रदेश दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा। नकदी की बात करें तो 2014 की तुलना में इस बार दोगुनी से अधिक की नकदी जब्त की जा चुकी है। पिछले चुनाव में आंकड़ा करीब 400 करोड़ पर था। इस बार नकदी के मामले में सबसे आगे आंध्र प्रदेश रहा। अवैध शराब बरामद किए जाने का रिकॉर्ड इस बार टूट गया। पांच मई तक 15.27 करोड़ लीटर शराब पकड़ी गई। वहीं 2014 चुनाव में 1.61 करोड़ लीटर शराब जब्त की गई थी।