खनन घोटाले पर CBI के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है अखिलेश

खनन घोटाले में सीबीआई (CBI) के पूछताछ किए जाने की संभावना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने रविवार को चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई उनसे पूछताछ करती है तो वह जवाब देंगे। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने सीबीआई से मुलाकात कराई थी, अब भाजपा करा रही है।

रविवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने सपा-बसपा गठबंधन पर बोलने से इंकार कर दिया। कहा कि अभी कुछ नहीं बोलूंगा। उन्होंने कहा कि जहां तक यूपी और देश का सवाल है नौजवान और व्यापारी परिवर्तन चाहता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन को रोकने के लिए मेरे खिलाफ केंद्र सरकार सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है।