खनन घोटाला में आईएएस चंद्रकला के साथ सीबीआई ने पूछताछ

सरकार में तीन साल तक प्रमुख सचिव खनन रहे डॉ। गुरदीप सिंह के अलावा सपा सरकार के शुरुआती दौर में खनन विभाग के सचिव रहे आईएएस जीवेश नंदन से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।

सूत्रों की मानें तो सीबीआई ने उनसे यह पता लगाने की कोशिश की थी कि आखिर राज्य सरकार ने उन्हें अचानक इस पद से क्यों हटा दिया था।  चंद्रकला को 13 अप्रैल 2012 को हमीरपुर का डीएम बनाया गया था। इसके एक महीने बाद ही जीवेश नंदन की विभाग से विदाई कर दी गयी थी।

दरअसल जीवेश नंदन के हटने के करीब बीस दिन बाद ही हमीरपुर में बिना ई-टेंडरिंग के खनन के कारोबार से जुड़े आदिल खान, रमेश मिश्र, दिनेश मिश्र, अंबिका तिवारी, संजय दीक्षित, रामअवतार सिंह, करन सिंह व अन्य को नई लीज देने, पुरानी लीज का रिनीवल करने का सिलसिला शुरू हो गया।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अवैध खनन के मामले में सीबीआई छापेमारी और उसकी आड़ में सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछताछ की धमकी को राजनीतिक विद्वेष की भावना और चुनावी स्वार्थ करार दिया।