क्रिस गेल ने धमाकेदार रूप में बल्लेबाज़ी करते हुए पूरा किया शतक

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज़ की ओर से एक साल पहले जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेलने वाले क्रिस गेल की इस मैच में वापसी हुई। क्रिस गेल ने अपने आक्रामक रूप से हर किसी को हैरान कर दिया।

इंटरनेश्नल क्रिकेट में आख़िरकार वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल की वापसी हो गई। क्रिस गेल ने धमाकेदार रूप में बल्लेबाज़ी करते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला। क्रिस गेल ने 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इंग्लैंड की टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज़ के दौरे पर है। जहां पांच मैचों की सीरीज़ का पहला वनडे मैच बारबाडोस वेस्टइंडीज़ में खेला गया।

गेल का ताबड़तोड़ शतक

क्रिस गेल ने 129 गेंदों में 135 रनों की दमदार पारी खेली। क्रिस गेल ने अपनी पारी में महज़ 3 चौके लगाए। लेकिन उन्होंने पारी में 12 छक्के लगाए। गेल ने 104 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। शाईं होप ने 64 रनों की पारी खेली। पहले वनडे में वेस्टइंडीज़ की टीम गेल के तूफानी शतक की मदद से 50 ओवरों में 360 रन बनाने में कामयाब रही।

गेल के शतक पर भारी पड़ी जेसन रॉय की पारी

50 ओवरों में 361 रन का लक्ष्य इंग्लैंड टीम के लिए काफी बड़ा नज़र आ रहा था। लेकिन गेल के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से उसके सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने धमाका कर दिया। जेसन रॉय ने 85 गेंदों में 123 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके व 3 छक्के ठोक डाले।

रॉय के बाद जोए रूट ने 97 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। 48.4 ओवरों में इंग्लैंड की टीम ने 364 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए मैच जीत लिया। जेसन रॉय को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जेसन रॉय की पारी के आगे क्रिस गेल की धमाकेदार पारी की गूंज दब गई।