क्या आपको भी है डेंड्रफ होने का डर, तो ऐसे करें गायब

सर्दियों के आते ही सभी को सिर में डेंड्रफ की परेशानी होने लगती है। सिर में डेंड्रफ होने केमिकल युक्त शेम्पू का उपयोग करने पर बालो को नुक्सान पहुंच सकता है इसलिए आज हम आपको ऐसे कुछ घरेलू उपाय बताते है जिनको करने से आपके बालो को कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और आपके बालो से डेंड्रफ भी दूर हो जायेगा।

Image result for क्या आपको भी है डेंड्रफ होने का डर

– अगर आपके बालो में डेंड्रफ हो गया है तो अपने बालो को धोने के आधे घंटे पहले बालो में दही लगाए फिर बाल धोलें डेंड्रफ बालो से दूर हो जायेगा।

– जैतून का तेल और नारियल का तेल बराबर मात्रा में मिल्कके और हल्के हाथो से अपने सर की मालिश करे डेंड्रफ से निजात मिल जाएगी।

– नारियल तेल में निम्बू का रस मिलाके अपने बालो में मालिश करे रुसी से छुटकारा मिल जायेगा।

– आवला पाउडर को तुलसी पाउडर के साथ मिलाये और इसे सिर पर लगाए और आधे घंटे बाद अपने बालो को धोलें डेंड्रफ से छुटकारा मिल जायेगा।