क्या आपको पता सेक्‍स के साथ-साथ आपके के पार्टनर को चाहिए ये सब भी…?

पार्टनर की खुशी के बारे में अक्‍सर हम सोचते हैं, मगर ये सब कैसे किया जाए, ये नहीं समझ पाते हैं। सेक्‍स के अलावा रिलेशन में कुछ और भी बातें होती हैं जो आपके पार्टनर को खुश रखने के साथ ही आपके रिलेशन को बेहतर बना सकती हैं…

Related image

आपके पार्टनर को अच्‍छा लगेगा यदि आप उन्‍हें पीछे से आकर हग करेंगे। यहीन मानिए वह पलटकर आपको अपनी बांहों में भर लेगी।

Image result for सेक्स के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां

लव मेकिंग के वक्‍त अपने पार्टनर के बालों को यदि अपनी उंगलियों से प्‍यार से सहलाएंगे तो आपका इशारा समझते उन्‍हें देर नहीं लगेगी और वह आपकी बांहों में आकर सिमट जाएंगी।

आप दोनों यदि कहीं साथ में घूमने जाएं और सर्दी लगने पर अपने पार्टनर को अपनी जैकेट पहनने को दें तो ये सीन किसी बॉलीवुड मूवी से कम नहीं लगेगा। इस बार जब भी कहीं आउटिंग पर जाएं तो इसे जरूर आजमाएं।

यदि आप चाहते हैं कि आपके रिलेशन की खूबसूरती यूं ही बनी रहे तो हमारी सलाह है काम के बीच में से वक्‍त निकालकर आप अपनी पार्टनर प्‍यार वाले मैसेज जरूर भेजें। यह दावा है आपके इन मैसेज को बार-बार पढ़ेंगी और दिन भर दीवानों की तरह मुस्‍कराएंगी।

अपने पार्टनर से प्‍यार का इजहार करने का यह सबसे अच्‍छा तरीका है कि शाम को टहलते वक्‍त उनका हाथ थाम लें। आपके प्‍यार के इस इजहार का असर रात में आपको बेड पर जरूर देखने को मिलेगा।