क्या आज रोहित शर्मा के हाथो द्वारा टूटेगा युवराज सिंह का बनाया हुआ यह रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हिंदुस्तान के सलामी बल्लेबाज रोहित (Rohit sharma) का बल्ला वेस्टइंडीज के विरूद्ध वनडे सीरीज में नहीं चल रहा, लेकिन उनसे सीरीज के तीसरे  आखिरी मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद है वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज रोहित के पास आज युवराज सिंह (yuvraj singh)  का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का ही भी  मौका है

सलामी बल्लेबाज रोहित (Rohit sharma)  ने 217 मैचों की 210 पारियों में 8676 रन बनाए है  वह इसके साथ ‌ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में सातवें नंबर पर है रोहित (Rohit sharma)  इस मुद्दे में युवराज सिंह (yuvraj singh) को पीछे छोड़ने में सिर्फ 26 रन दूर हैं वर्ल्ड कप विनिंग ऑल राउंडर  युवराज सिंह  (yuvraj singh) के नाम 304 वनडे मैचों में 8701 रन बनाने का रिकॉर्ड है   युवराज सिंह ने ‌कुछ माह पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था  अभी वह ग्लोबल टी20 कनाडा लीग का भी भाग रहे थे

92 रन एशिया इलेवन की ओर जड़े थे युवराज ने

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह ने कनाडा टी20 लीग खेला थारोहित शर्मा (Rohit sharma) से ऊपर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वालों  की सूची में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली (Virat kohli), सौरव गांगुली, राहुल द्रविड, एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन  युवराज सिंह हैं हालांकि हिंदुस्तान की ओर से वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह ने 8609 रन बनाए हैं उन्होंने 2007 में अफ्रीका इलेवन के विरूद्ध एशिया इलेवन की तरफ से 92 रन जड़े थे वहीं रोहित शर्मा  (Rohit sharma) दूसरे वनडे में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे   वह सिर्फ 18 रन ही बना पाए थे जबकि इस सीरीज से पहले वर्ल्ड कप में वह 648 रनों के साथ वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ पांच शतक जड़े थे