कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने किया ये बड़ा एलान, कहा हर जगह लगेगा…

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश के अबतक 15 राज्यों में कुल 113 केस सामने आ चुके हैं.

 

केंद्र सरकार की ओर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं, इसके अलावा एक दर्जन से अधिक राज्यों ने अपने यहां सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज को बंद कर दिया है.

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों को एक साथ किया और साथ मिलकर एक्शन प्लान बनाया.

गौरतलब है कि दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 6000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि भारत में अभी मौत का आंकड़ा दो है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स ने आज अहम फैसला किया.

दुनियाभर में कोरोना की महामारी ने कर्फ्यू जैसा माहौल बना दिया है. अमेरिका से लेकर यूरोप तक में सन्नाटा है. पोप रोम में जब प्रार्थना करने को पहुंचे पूरा चर्च खाली था.

यही हाल स्पेन का है, जहां इक्का दुक्का लोग ही सड़कों पर दिख रहे हैं. जो दिखे उनसे भी पुलिस घरों में जाने को कहती दिखी. अमेरिका के वॉशिंगटन में भी सड़कें और चर्च खाली पड़े हैं. वहीँ भारत में भी इसके मामले तेज़ी से बढ़ते हुए आ रहे हैं.