कोरोना के मामलों में आई कमी , लेकिन नहीं घट रहा मौत का आंकड़ा, जानकर चौक जायेंगे आप

वहीं दूसरी ओर नीति आयोग के डॉ. वीके पॉल ने बताया कि अवर वर्ल्ड इन डेटा के मुताबिक, भारत में वैक्सीन का कम से कम एक डोज पाने वालों की संख्या 17.2 करोड़ है। इस मामले में हम अमेरिका से आगे निकल गए हैं। इसके अलावा 60% से ज्यादा बुजुर्गों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लग चुका है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर दौरान मरीजों के लिए ढ़ाल बनकर खड़े डॉक्टर बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने यह जानकारी दी है कि कोरोना की दूसरी लहर अब तक 624 डॉक्टरों की इस संक्रमण से मौत हो गई, जिनमें सबसे अधिक 109 डॉक्टरों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जान गंवाईं है।

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 20,84,421 सैंपल टेस्ट किए गए इसके सथ ही कल तक कुल 36,11,74,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए कुछ राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं कुछ राज्य अभी भी पाबंदियां लगाए हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक देश के 377 जिलों में कोरोना की संक्रमण दर पांच फीसदी से भी कम हो गई है। वहीं कोरोना से रिकवरी की राष्ट्रीय दर 93 फीसदी हो गई है।

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। लगातार दैनिक मामलों में लगातार गिरावट आ रही है और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से जारी है। ऐसे में देश अब कोरोना की दूसरी लहर से बाहर आने की राह पर है।

शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1,20,529 नए मामले सामने आए, जबकि इसी दौरान 3380 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 1,97,894 लोग ठीक हुए। इसी के साथ देश में कोरोना मामले 2,86,94,879 हो गई है। वहीं 2,67,95,549 ठीक हो चुके हैं और अबतक 3,44,082 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है। लोकिन अब भी 15,55,248 एक्टिव मामले हैं।