कोरोना के नए स्ट्रेन से इस देश में मचा हाहाकार, जानिए अब वैक्सीन कितनी होगी असरदार

साहीन ने कहा कि ब्रिटेन में वायरस के नए स्वरूप पर प्रोटीन अंश 99 प्रतिशत तक मौजूदा ‘स्ट्रेन’ के समान ही हैं इसलिए वैज्ञानिक आधार पर बायोएनटेक आश्वस्त है कि टीका प्रभावी रहेगा। साहीन ने कहा, वैज्ञानिक फिलहाल इस पर परीक्षण कर रहे हैं और अगले दो हफ्ते में आंकड़े मिल जाएंगे। उन्होंने कहा, उम्मीद है कि हमारा टीका काम करेगा।

 

दक्षिण अफ्रीका में इस नए कोरोना स्ट्रेन के मामले सामने आने के बाद कई देशों ने संपर्क तोड़ लिए हैं। जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने देश में कई एहतियाती उपायों को इस्तेमाल में लाना शुरू कर दिया है।

वही दूसरी ओर नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद जेर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक ने भरोसा जताया है कि कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ भी ये दवा असरदार है। लेकिन पूरी तरह सुनिश्चित होने के बाद और अध्ययन की ज़रूरत है। हालांकि, कोरोना के नए स्वरुप का पता लगने के बाद से दुनिया में लोगों की चिंता बढ़ती दिख रही है

इसी बीच, यूरोपीय संघ ने फाइजर-बायोएनटेक के टीके को मंजूरी दे दी है। बायोएनटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उगुर साहीन ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा इस समय हमें यह नहीं पता कि हमारा टीका नए स्वरूप के खिलाफ सुरक्षा मुहैया कराने में सक्षम है या नहीं। उन्होंने कहा, लेकिन वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर इसकी पूरी संभावना है कि यह टीका वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ भी प्रतिरक्षा तैयार करने का काम करेगा।

ब्रिटेन के मंत्री का कहना है कि सभी को ख़ास तौर पर श्रेणी-4 के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को संयम बरतने की जरूरत है, क्योंकि वे संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं- यही एक मात्र तरीका है, जिससे हम इसे नियंत्रण में लाने जा रहे हैं।

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने से देश भर में हडकंप मचा हुआ है। जिसके चलते एक बार फिर से कुछ देशों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। तो वही ब्रिटेन से आने जाने वाले कई हवाई सेवाएं स्थगित कर दी हैं।

अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि जिन कोरोना वैक्सीन को अप्रूव किया गया है क्या वह असरदार होगी? वायरस का ये नया रूप 70 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है, हालांकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे कोई प्रमाण नहीं हैं कि यह ज्यादा जानलेवा है या टीके को लेकर यह अलग तरह की प्रतिक्रिया देगा।