कोरोना का तांडव जारी, पिछले 24 घंटे में सामने आए इतने मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,23,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हुई. 2,771 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है.

 महाकुंभ 2021 के अंतिम शाही स्नान के मौके पर हरिद्वार में पहले की तुलना में काफी कम भीड़ देखी जा रही है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बाद बहुत कम संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं.

लेकिन फिर भी हरकी पैड़ी ब्रह्म कुंड क्षेत्र में लोग कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए नहीं दे रहे हैं. घाटों पर लोग नहीं मास्क के साथ नजर आ रहे हैं ना ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं.

भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर अपने चरम पर है यहां पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों में भारी वृद्धि हुई है.

कोरोना की दूसरी लहर इस कदर कहर बरपा रही है कि एक ही दिन में मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के पार पहुंच चुका है. बढ़ते मरीजों की आंकड़े के साथ में स्वास्थ्य सेवाएं भी बुरी तरह से चरमरा गई हैं.

देश में दवाई से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी से लोग मर रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए इस समय मारामारी है तो दवाई के लिए भी भारी किल्लत है.