कैलेंडर में अमिताभ की फोटो को देख आखिर क्यों भागीं रेखा?

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रेखा का एक विडियो और कुछ फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह पीछे अमिताभ की तस्वीर को देखकर कैमरे के सामने अजीब एक्सप्रेशन देती हैं और वहां से निकल भागती हुयी दिखाई देती हैं। दरअसल पिछले दिनों सेलिब्रेटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने स्टार्स कैलेंडर लॉन्च किया था जिसमें बॉलिवुड के कई बड़े सितारे नजर आए। इस मौके पर सनी लियोनी, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, विद्या बालन, टाइगर श्रॉफ जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे थे I इस इवेंट में चार चाँद लगाने के लिए पहुंची थी गुजरे जमाने की अदाकारा रेखा। जैसे ही रेखा इस इवेंट में पहुंची तभी उनकी नज़र दीवार पर लगे अमिताभ के फोटो पर पड़ी और वंहा से भाग निकलीI रेखा के इसी रिएक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इस विडियो में रेखा की नजर जैसे ही अमिताभ पर पड़ती है वह वहां से भागने लगती हैं।

बता दें कि 28 जनवरी को डब्बू रत्नानी ने अपना यह कैलेंडर लॉन्च किया और इस मौके पर तमाम सिलेब्रिटीज़ इकट्ठे हुए थे। अक्सर साड़ी में नजर आनेवाली रेखा यहां ब्लैक कलर के वेस्टर्न कपड़ों में दिखीं। रेखा ने ब्लैक चश्मा भी पहन रखा था। जैसे ही वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने उन्हें पोज़ देने को कहा, रेखा पलट कर पीछे देखने लगीं, जहां दीवार पर अन्य स्टार्स की तस्वीरों के साथ अमिताभ की भी तस्वीर टंगी थी। इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर वहां खड़े सभी लोग ठहाका मार कर हंसने लगे। रेखा के इस रिएक्शन के बाद लोग अब रेखा और अमिताभ बच्चन के पुराने अफेयर की भी बातें करने लगे हैं.