कैप्टन चिदंबरम गौतम की तूफानी पारी से बेलागवी पैंथर्स की हार

कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League 2019) के पहले क्वालिफायर में बेल्लारी टस्कर्स (Bellary Tuskers ) ने बेलगावी पैंथर्स (Belagavi Panthers) को 37 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया इस जीत के साथ ही बेल्लारी टस्कर्स ने KPL 2019 के फाइनल में स्थान बना ली बेल्लारी की जीत के हीरो रहे उसके कैप्टन चिदंबरम गौतम (CM Gautam), जिन्होंने 63 गेंदों में तूफानी 96 रन बनाए चिदंबरम गौतम ने अपनी पारी में 9 चौके  5 छक्के लगाए उनका हड़ताल रेट 152.38 रहा चिदंबरम के अतिरिक्त स्लॉग ओवर्स में जीशान अली ने भी 9 गेंदों में 32 रन ठोक अपनी टीम को 201 के स्कोर तक पहुंचाया  जवाब में बेलगावी पैंथर्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी

ऐसे मिली बेल्लारी को जीत
बेल्लारी टस्कर्स  (Bellary Tuskers ) के कैप्टन चिदंबरम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी टीम को अभिषेक रेड्डी  चिदंबरम गौतम ने तेज आरंभ दिलाई दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 35 रन जोड़े, इसके बाद रेड्डी 16 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए बेल्लारी के स्टार ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम तीसरी ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए हालांकि चिदंबरम क्रीज पर डटे रहे उन्होंने ताबड़तोड़ हिटिंग कर रन रेट कम नहीं होने दिया अजित कार्तिक ने 25  उसके बाद जीशान अली ने 3 छक्के  3 चौके जड़ 32 रन ठोक टीम को 200 के पार पहुंचाया
बेलागवी पैंथर्स की हार
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेलागवी पैंथर्स (Belagavi Panthers) की टीम की आरंभ बेकार रही उसने 5 ओवर में महज 22 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिएहालांकि इसके बाद अभिनव मनोहर ने 39 गेंदों में 62 रन बनाकर बेलागवी पैंथर्स को जीत दिलाने की प्रयास की लेकिन वो इसमें नाकाम रहे मनोहर ने अपनी पारी में 3 चौके  5 छक्के लगाए  वो अंत तक नाबाद रहे बेल्लारी टस्कर्स ने अबतक टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बना ली है उसका मुकाबला फाइनल में 31 अगस्त को दूसरा क्वालिफायर जीतने वाली टीम से होगा