केदारनाथ यात्रा में भेष बदलकर पहुंचे ये अफसर, कांस्टेबल को किया सम्मानित

केदारनाथ यात्रा में सोनप्रयाग में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल अमर सिंह ने अपनी ईमानदारी दिखाई. मध्य रात्रि में भी पुलिस जवान द्वारा जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाई गई, उसे देखकर डीएम ने उन्हें पांच हजार रुपये  प्रशस्ति  लेटर देकर सम्मानित करने की घोषणा की.

बीते दो दिन पूर्व डीएम द्वारा भेष बदलकर सीतापुर से गौरीकुंड तक देर रात्रि से अगले दिन पूर्वान्ह 11 बजे तक यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया था. इस दौरान मध्य रात्रि करीब 12 बजे सोनप्रयाग में ड्यूटी कर रहे पुलिस जवान अमर सिंह से आम यात्री के तौर पर डीएम ने आगे जाने की अनुमति मांगी, लेकिन उन्होंने देर रात होने  सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंकार कर दिया. इस पर डीएम द्वारा उन्हें 200 रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक का प्रलोभन दिया गया, लेकिन पुलिस जवान पर कोई प्रभाव नहीं हुआ.

यहां तक कि उन्होंने बोला कि अगर, अब ज्यादा ही आग्रह किया गया तो कारागार भेज दिया जाएगा. कांस्टेबल की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की डीएम ने प्रशंसा की. उन्होंने बोलाकि इस तरह ईमानदार और ड्यूटी के प्रति समर्पित कर्मचारियों के सहारे यात्री चल रही है. उन्होंने कांस्टेबल अमर सिंह को प्रशासन की तरफ से पांच हजार रुपये पारितोषिक  प्रशस्ति लेटर देने की बात कही. जल्द ही कांस्टेबल को सम्मानित किया जाएगा.