‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ ने किया बेटी अमायरा को प्रपोज

आप सभी को बता दें कि स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ”कुल्फी कुमार बाजेवाला’ इन दिनों खूब चर्चाओं में चल रहा है ऐसे में इस शो में नजर आने वाले सिंकदर सिंह गिल  अमायरा का हाल ही में एक टिक टॉक वीडियो वायरल हो रहा है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अमायरा (मायरा सिंह)  सिकंदर (मोहित मलिक) ने ये वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है जो सभी को पसंद आ रहा है वैसे यह वीडियो बहुत ज्यादा फनी है, इसमें मोहित, मायरा के साथ फ्लर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं जो वाकई में मजेदार लग रहा है

इसमें मोहित के प्रपोजल पर मायरा का रिएक्शन देखने के बाद आप हंस हंस के पागल होने वाले हैं आप सभी जानते ही होंगे कि शो में दोनों पिता-बेटी की किरदार में हैं  मोहित, मायरा  आकृति शर्मा (कुल्फी) के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं जो शो में अच्छे से दिखाई देती है वहीं सोशल मीडिया पर मोहित की दोनों चाइल्ड एक्ट्रेस के साथ फोटोज़ वीडियो छाए रहते हैं जो सभी को भाते हैं

ये शो टीआरपी चार्ट में अच्छी स्थान बनाए हुए हैं  सभी को पसंद आता है यह शो पिता-बेटी के संबंध पर बेस्ड है  जब से आया है तभी से सभी का फेवरेट बना हुआ है वहीं सीरियल के फैंस को तब झटका लगा था जब पिछले दिनों मोहित मलिक के शो छोड़ने की समाचार आई लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं  शो कि प्रोडूसर ने खुद इस बात से इंकार किया था