‘किसी भी मदरसे, मस्जिद या धर्म को रुढ़िवादी नहीं होना चाहिए, UPSC पास करने वाले शाहिद रज़ा

हाल ही में आए यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) के नतीजों में घोषित ऑल इंडिया रैंकिंग में 751वां नंबर हासिल करने वाले मुस्लिम छात्र और मौलाना शाहिद रजा खान ने कहा, ‘किसी भी मदरसे, मस्जिद या धर्म को रुढ़िवादी नहीं होना चाहिए। धर्म का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है और मैं वही करूंगा।’ शाहिद इन दिनों जेएनयू से पीएचडी कर रहे हैं।

कभी मदरसे में पढ़ चुके शाहिद ने कहा, ‘मैं मदरसे में पढ़ने के दिनों से ही सिविल सेवा में जाना चाहता था। मेरी मां मेरी प्रेरणा बनीं। उन्होंने मुझे हमेशा सपोर्ट किया और मैं जो भी पढ़ना चाहता था उसमें वो हमेशा मेरे साथ रहीं।’

बिहार के गया के रहने वाले शाहिद खान कहते हैं, ‘मेरी शुरुआती पढ़ाई मेरे गांव के एक मदरसे में हुई थी। उसके बाद में उत्तर प्रदेश आ गया। यहां आजमगढ़ के मुबारकपुर में अल-जमैतुल अशरफिया गया। अब मैं दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीएचडी की पढ़ाई कर रहा हूं।’