Baragarh: Congress Vice President Rahul Gandhi during his 'Save Farmer March' (padyatra) at Debahal village in Baragarh district of Odisha on Thursday. PTI Photo (PTI9_10_2015_000249A)

किसान आंदोलन में जान फूंकने जा रहे राहुल गांधी, उठा सकते ये बड़ा कदम

राहुल गांधी 12 फरवरी को दोपहर 11 बजे पीलीबंगा तथा दोपहर 2 बजे पदमपुर में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। 13 फरवरी को राहुल गांधी ट्रैक्टर रैली कर सकते हैं।

 

राहुल गांधी की किसान सभा की तैयारियों को देखने डोटासरा के साथ दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून युसुफ और राजकुमार चौहान कई जिलों के दौरे कर रहे हैं।

दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल कई स्थानों पर केन्द्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ राजस्थान के किसानों के पक्ष में सभाएं करेंगे। इन सभाओं की तैयारियों के सिलसिले में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा व कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आंदोलन में जान फूंकने के लिए 12 व 13 फरवरी को राजस्थान आएंगे। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने ट्वीट कर राहुल गांधी के राजस्थान आने के कार्यक्रम की जानकारी दी है।

माकन के ट्वीट के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा अन्य पदाधिकारी राहुल गांधी के संभावित कार्यक्रमों को लेकर एक्टिव मोड में आ गए हैं।