किसानो ने खून से लिखा ये, 27 तारीख को होगा पूरे भारत…

भारतीय किसान यूनियन के हरिंदर सिंह लखोवाल ने बताया कि, 23 तारीख को हम एक टाइम का खाना नहीं खाएंगे. 26 और 27 तारीख को दूतावासों के बाहर हमारे लोग प्रदर्शन करेंगे.

27 तारीख को प्रधानमंत्री ने जो मन की बात का कार्यक्रम रखा है उसका हम थालियां बजाकर विरोध करेंगे. दिल्ली के यूपी गेट पर किसान आंदोलन में किसान दिवस के मौके पर एक दिन का खाना छोड़ कर किसानों का समर्थन करने के लिए तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क ने अपने खून से पत्र लिख कर लोगों से अपील की. अपनी अपील में उन्होंने जनता से भी आज एक समय का खाना छोड़ने की अपील की.