कानून-व्यवस्था की समस्या, सपना चौधरी के शो को नहीं मिली मंजूरी

मेरठ शहर में हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी का कार्यक्रम रद्द होने पर उनके हजारों प्रशंसक खासे निराश हो गए। दरअसल पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सपना चौधरी के कार्यक्रम को अनुमति देने से इनकार कर दिया।

दूसरी तरफ बिना अनुमति कार्यक्रम का प्रचार करने के आरोप में आयोजक के खिलाफ सदर बाजार थाने में शिकायत दर्ज की गई है। एसपी (सिटी) रणविज्य सिंह ने बताया कि चार जनवरी, 2019 को भैंसाली मैदान में सपना चौधरी के कार्यक्रम को लेकर जानकारी मिली थी। आयोजक ने कार्यक्रम का प्रचार भी खूब कर दिया।

मामला प्रशासन के सामने आया तो मालूम हुआ कि बिना अनुमति के ही शहर भर में टिकट बेचने शुरू कर दिए गए। मैसर्स श्रवार्ज कॉप्फ ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ‘सपना चौधरी तंदूरी नाइट कार्यक्रम’ का आयोजन 4 जनवरी को सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसाली मैदान में आयोजित किए जाने का प्रचार किया गया।

कंपनी ने एक हजार रुपए में सटैंडिंग टिकट, तीन हजार रुपए में सोफे पर बैठने की व्यवस्था की बात कहकर लोगों में खूब टिकट बेच दिए गए। कंपनी की तरफ से सभी तरह की सुरक्षा पुख्ता रखने की बात कही गई।