कांग्रेस पार्टी सांसद एमआई का हुआ निधन

बुधवार को केरल के कांग्रेस पार्टी सांसद एमआई शानवास का निधन हो गया. इस बात की जानकारी मशहूर न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से एमआई शानवास चेन्नई, तमिलनाडु के एक व्यक्तिगत अस्पताल में अपना उपचार करा रहे थे  फिर उपचार के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया

आपको बता दें एमआई शानवास वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी नेता  लोकसभा सांसद रह चुके हैं एमआई शानवास की आयु 67 वर्ष हो चुकी थी.  उन्होंने बुधवार को चेन्नई के डॉ रॉय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में अपनी अंतिम सांसें ली सूत्रों की माने तो उनकी पैनक्रिया सर्जरी होनी थी एमआई शानवास लंबे समय से वे सेहत समस्या से घिरे हुए थे  ईटा ही नहीं बल्कि वह 2 नवंबर को लिवर प्रत्यारोपण सर्जरी भी करा चुके थे एक दिन पहले ही एमआई शानवास को जिगर की बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया थाइस संक्रमण के कारण एमआई शानवास गंभीर रूप से बीमार हो गए थे

जानकारी के मुताबिक एमआई शानवास का पार्थिव बॉडी बुधवार को यानि आज प्रातः काल एर्नाकुलम उत्तर रेलवे स्टेशन पर नूरजहां मंजिल से चेन्नई तक पहुंचाया जाएगा इसके बाद गुरुवार प्रातः काल 10 बजे, कब्रिस्तान एर्नाकुलम थॉटम में उनका बॉडी दफनाया जाएगा