कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पहुंचकर प्रियंका ने उड़ाए एसपीजी के होश

कांग्रेस की नयी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आकस्मित कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पहुंचकर मौजूद कार्यकर्ताओं में जोश तो भर दिया. जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी अधिकारियों के होश उड़ा दिए. प्रियंका मौजूद कार्यकर्ताओं की नारेबाजी  जोश को देखकर तीन बार अपनी कार से उतर पड़ी  अभिवादन स्वीकार कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

प्रियंका पति रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय के जामनगर हाउस स्थित ऑफिस में छोडने के बाद सीधे कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पहुंची. प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार शाम वाड्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था. प्रियंका के पहुंचने की जानकारी किसी को नहीं थी लिहाजा गेट पहुंचते ही मौजूद कार्यकर्ता जोरशोर से नारेबाजी करने लगे. प्रियंका सीधे अपने लिए आवंटित कक्ष में पहुंची  करीब 15 मिनट बैठीं. प्रवक्ता डा अभिषेक मनु सिंघवी अंदर मीडिया ब्रीफिंग कर रहे थे लिहाजा शोर सुनकर मीडिया उन्हें छोड़कर बाहर आ गया.

प्रियंका के आकस्मित पहुंचने से सबसे अधिक दिक्कत उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी  दिल्ली पुलिस के जवानों को हुई. उनके कमरे के बाहर जुटी भीड़, धक्कामुक्की  नारेबाजी के बीच प्रियंका बाहर निकलीं तब तक कार्यकर्ताओं की संख्या में भी बढ़ चुकी थी. किसी तरह प्रियंका को कार में बैठाया गया लेकिन मुख्यालय के गेट पर पहुंचते ही प्रियंका कार के शीशे से चपके कार्यकर्ताओं के लिए बाहर निकल पड़ी. खतरा भांपकर आकस्मित एसपीजी के जवान दौड़े  उन्हें नो, नो मैडम कहकर कार में बैठाया.

प्रियंका की कार जैसी अकबर रोड पर पहुंची शीशे के अंदर से लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रही प्रियंका फिर बाहर निकल पड़ी. एसपीजी ऑफिसर बार बार मैडम-मैडम करते रहे प्रियंका रायबरेली  अमेठी के कार्यकर्तओं को नाम से उन्हें अपने पास बुलाकर बात करने लगीं. एसपीजी ने कार्यकर्ताओं को हटाकर उन्हें फिर बैठाया लेकिन प्रियंका कार के दरवाजे पर खड़ी होकर अभिवादन स्वीकार करती रहीं. एसपीजी के बार-बार मना करने के बाद भी प्रियंका बेपरवाह होकर कार्यकर्ताओं से मिलती रहीं.

वाड्रा के लिए रक्षात्मक नहीं, प्रियंका खुलकर सामने आईं

रॉबर्ट वाड़ा को कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने पहले प्रवर्तन निदेशालय ऑफिस जाकर छोड़ा  फिर कांग्रेस पार्टी मुख्यालय आकर साफ कर दिया है कि उनके नाम के साथ वाड्रा भी जुड़ा है. कांग्रेस पार्टी भी वाड्रा को लेकर रक्षात्मक मुद्रा में नहीं दिखना चाहती है. कांग्रेस पार्टी मुख्यालय के आसपास लगे पोस्टर में राहुल-प्रियंका के साथ वाड्रा का चित्र है. साफ है कि पार्टी इसका नफा-नुकसान देखकर ही ऐसा कर रही है. वाड्रा के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के पैनलिस्ट  प्रवक्ता भी खुलकर अपनी बात रख रहे हैं. जबकि पहले वाड्रा के मामले में उन्हीं की ओर से कोई जवाब आता था.

रातों-रात बदल गया सिंधिया का कमरा 

मंगलवार रात कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया का कमरा बदल गया. पहले उन्हें प्रभारी ओमान चांडी के कमरे को शेयर करना था लेकिन प्रातः काल उनके नाम की तख्ती वहां से हटाकर प्रियंका गांधी के कमरे में शिफ्ट कर दी गई. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के दोनों महासचिवों को एक कमरे में बैठाया है. सिंधिया ने प्रातः काल मुख्यालय पहुंचकर अपने कमरे पूजा-अर्चना की  बहुत ज्यादा देर तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उनके जाने के करीब एक घंटे बाद प्रियंका भी चार्ज लेने पहुंचीं.