‘कांग्रेस ने लांच की दागी जीवनसाथी वाली महिला’

प्रियंका गांधी वाड्रा की सियासत में एंट्री के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. कोई उन्हें उनमें इंदिरा गांधी की छवि देख रहा है तो कोई उनकी नियुक्ति में परिवारवाद का राज्याभिषेक देख रहा है. मगर इन सब के बीच बिहार के उप CM सुशील कुमार मोदी ने प्रियंका पर बड़ा हमला कहा है. उन्होंने बोला कि एक दागी जीवनसाथी वाली महिला को लांच करने से अगर कांग्रेस पार्टी खुश है तो उन्हें यह खुशी मुबारक.

बीजेपी नेता ने अपने ट्वीट में प्रियंका को इंदिरा गांधी से तुलना किए जाने पर भी हमला कहा  लिखा ‘किसी की तरह दिखने से अगर कोई उसके जैसा काबिल हो जाता तो हमारे पास कई अमिताभ बच्चन  कई विराट कोहली होते. पॉलिटिक्स में भी डुप्लीकेट नहीं चलता. प्रियंका गांधी भले इंदिरा जी की तरह दिखती हैं, लेकिन एक बड़ा फर्क है.

किसी की तरह दिखने से अगर कोई उसके जैसा काबिल हो जाता तो हमारे पास कई अमिताभ बच्चन  कई विराट कोहली होते.पॉलिटिक्स में भी डुप्लीकेट नहीं चलता. प्रियंका गांधी भले इंदिरा जी की तरह दिखती हैं, लेकिन एक बड़ा फर्क है. इंदिरा जी के पति फिरोज गांधी अच्छे वक्ता  ईमानदार सांसद थे. वे

उन्होंने प्रियंका के व्यवसायी पति रॉबर्ट वाड्रा की तुलना इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी से करते हुए लिखा कि इंदिरा जी के पति फिरोज गांधी अच्छे वक्ता  ईमानदार सांसद थे.उनमें अपने ससुर जवाहरलाल नेहरू के विरूद्ध भी हकीकत बोलने की ताकत थी. जबकि प्रियंका के व्यवसायी पति का जमीन घोटाला दो राज्यों तक फैला है  वह जांच का सामना कर रहे हैं. एक दागी जीवनसाथी वाली महिला को लांच करने से अगर कांग्रेस पार्टी खुश है तो उन्हें यह खुशी मुबारक.

एक प्रोग्राम में पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने बोला कि प्रियंका के पॉलिटिक्स में एंट्री करने से अब वाड्रा के घोटालों की चर्चा होगी  इसे एनडीए को लाभ होगा. बीजेपी इससे चिंतित नहीं है, हम क्यों परेशान होंगे जब इससे हमें लाभ होने वाला है. कांग्रेस पार्टी प्रियंका को सपा-बसपा साझेदारी को डराने के लिए लेकर आई है. यह एक कोशिश है कि मायावती  अखिलेश कांग्रेस पार्टी के बिना साझेदारी करे पर दोबारा विचार करें.

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को महासचिव बनाते हुए पूर्वी उत्तरप्रदेश में कांग्रेस पार्टी का प्रभारी बनाया था. प्रियंका फिल्हाल विदेश में हैं  एक फरवरी के बाद लौटकर कार्यभार संभालेंगी.