कश्मीरी युवकों पर भगवाधरियों के द्वारा की गई मारपीट पर ओवैसी ने जमकर साधा निशाना

ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कश्मीरी युवकों पर भगवाधरियों के द्वारा की गई मारपीट जमकर निशाना साधा है
सांसद असदउद्दीन ओवैसी का कहना है कि हमला करने वाले लोग यही चाहते हैं कि कश्मीरी पत्थर उठाएं। ओवैसी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं व्यक्ति के मन में सिस्टम के खिलाफ गुस्सा पैदा करती हैं।

सांसद ओवैसी ने एक विडियो जारी करके कहा, ‘ड्राई फ्रूट्स बेचने वाला एक युवक मुश्किल से 200 रुपये कमा पाता है। आप क्या चाहते हैं कि वह 200 रुपये भी ना कमा पाए क्योंकि वह एक कश्मीरी है? अगर आप उसे मारकर लखनऊ से भगाएंगे तो क्या वह जाकर घाटी में पत्थर उठा ले? आप वही चाहते हैं कि वह पत्थर उठाए और गड़बड़ी करे।’

ओवैसी ने आगे कहा, ‘इससे व्यक्ति के मन में सिस्टम के खिलाफ गुस्सा पैदा होता है। ऐसी ही सिचुएशन के लिए सरहद पार दुश्मन बैठे हैं। वे चाहते हैं कि हम इनमें फ्रस्ट्रेशन पैदा कर दें। जिन्होंने इस युवक को मारा है, वही देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं। इन्हीं की वजह से कश्मीर में पत्थर उठाए जाते हैं। इनपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’