कश्मीरी मार्केट के कोठों पर चल रहा था देह व्यापार का बड़ा रैकेट, 43 लोगों को लिया हिरासत मे

आगरा पुलिस ने कश्मीरी मार्केट स्थित सात कोठों पर छापा मारकर 43 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने 21 संचालिका एवं सहयोगी महिलाएं, 11 पीड़ित महिलाएं 11 ग्राहकों को पकड़ा है. प्रयागराज की गुड़िया संस्था ने पुलिस को सूचना दी थी कि कश्मीरी मार्केट में कोठों पर देह व्यापार हो रहा है. इस पर पुलिस  संस्था के मेम्बर चार दिन से रेकी कर रहे थे. पुलिस ग्राहक बनकर भी गई. शुक्रवार को एक मेम्बर  सिपाही कोठों में गए.

देह व्यापार की पुष्टि होने पर दोपहर तीन बजे सीओ कोतवाली अब्दुल कादिर ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा. एक के बाद एक सात कोठों की तलाशी ली गई. यहां से 32 महिलाएं  11 ग्राहक पकड़ लिए गए. पुलिस सभी को वाहनों से थाना कोतवाली ले आई. पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में लोग जुट गए. सूचना पर उद्धार ऑफिसरमिंदर सिंह आ गए. उन्होंने पकड़ी गईं स्त्रियों से पूछताछ की. वहीं संचालिका  उनकी सहयोगी स्त्रियों ने थाने में हंगामा किया.

हालांकि पुलिस ने उन्हें शांत किया. सीओ कोतवाली ने बताया कि 21 महिलाएं आरोपी हैं. इनको न्यायालय में पेश किया जाएगा. पीड़ित स्त्रियों को न्यायालय के आदेश पर नारी संरक्षण गृह भेजेंगे. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि 11 स्त्रियों को जबरन देह व्यापार में धकेला गया था. वो बहुत ज्यादा समय से कोठों पर कैद थी. इनमें आगरा, मेरठ सहित पश्चिम बंगाल की महिलाएं भी शामिल हैं. इनकी आयु 25 से 35 वर्ष तक है. कोठों से पकड़ी गईं स्त्रियों ने थाने में हंगामा किया. उनका आरोप था कि पुलिस की मिलीभगत से कोठे चल रहे हैं. कोठों से वसूली की जाती है. जब पैसा देना बंद कर दिया जाता है तो छापा मारा जाता है. उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. मुद्दे की जाँच चल रही है.