‘कलंक’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन

फिल्म ‘कलंक’ के एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान अभिनेता वरुण धवन घायल हो गए. इस दौरान उनकी पीठ पर काफी चोटें भी आई हैं. अभिनेता ने ट्विटर के जरिए अपनी चोट के निशान की तस्वीर शेयर की है

Image result for 'कलंक' की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन

वरुण ने संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकारों के साथ कुछ महीनों पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी.

फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर ने किया है. वहीं, फिल्म ‘कलंक’ को अभिषेक वर्मन डायरेक्ट कर रहे हैं. बता दें कि यह फिल्म अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी.