करोड़ परिवारों तक केबल टीवी के जरिए पहुंचेगा इंटरनेट

ब्रॉडबैंड सेवाओं को बढ़ाने के लिए सूचना  प्रसारण मंत्रालय  इंडियन दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण को एक प्रस्ताव मिला है. इसमें मौजूदा डिश एंटीना के जरिए दूर दराज के इलाकों में इंटरनेट को पहुंचाने की बात कही गई है. मंत्रालय के अनुसार अगर यह प्रस्ताव लागू होता है तो करोड़ परिवारों तक केबल टीवी के जरिए इंटरनेट पहुंचेगा.

सेट टॉप बॉक्स होगा अनिवार्य

जानकारी अनुसार ट्राई के चेयरमैन ने बताया फिक्स लाइन के जरिए राष्ट्र में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ेगी. संसार के 46 फीसदी के तुलना में हिंदुस्तान में 7% लोग फिक्स लाइन से नेट सेवाओं का प्रयोग करते हैं. वही इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद उपभक्ताओं को इंटरनेट सेवाओं का प्रयोग करने के लिए केवल सेट टॉप बॉक्स लगाना होगा. जबकि इस परिवर्तन में सर्विस प्रोवाइडर्स की सहायता डकास्ट इंजीनियरिंग कंसलटेंट इंडिया लिमिटेड करेगा.

राजस्व को लेकर भी संशय

जानकारी के मुताबिक मंत्रालय  सर्विस प्रोवाइडर इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार बताया गया की केबल टीवी  ब्रॉडबैंड दोनों अलग अलग सेवाएं ब्रॉडबैंड सेवाओं से आए राजस्व पर ही कर लगेगा. फिल्हाल यह प्रस्ताव वार्षिक राजस्व के मुद्दे पर ही अटका हुआ है. माना जा रहा है कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.