करनदीप आनंद संभालेंगे फेसबुक वर्कप्लेस की कमान

सोशल मीडिया के एरिया की नामी महान कंपनी फेसबुक ने बताया कि उसके कारोबारी संवाद टूल वर्कप्लेस की कमान इंडियन मूल के करनदीप आनंद संभालेंगे. फेसबुक से चार वर्ष पहले जुड़ने के पूर्व आनंद माइक्रोसॉफ्ट को 15 सालों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह फेसबुक में कार्यकारी पद पर कार्यरत थे. आनंद अब कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट जूलियन कोडोरनियो के साथ कार्य करेंगे. वर्कप्लेस कंपनियों और कारोबारों के लिए संवाद टूल वाली फेसबुक की एक इकाई है.

प्राप्त जानकारी अनुसार फेसबुक के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि आनंद वर्कप्लेस की प्रोडक्ट टीम की कमान संभालेंगे, जिसमें डेवलपर्स, इंजीनियर, शोधकर्ता और डाटा वैज्ञानिक शामिल होंगे. हालांकि, कोडोरनियो सेल्स और पार्टनरशिप के प्रमुख बने रहेंगे.

लिंकडिन पर दी जानकारी
जानकारी के लिये दें फेसबुक में आनंद मार्केटप्लेस, ऑडीयंस नेटवर्क और एड सॉल्यूशन समेत कई विभागों के प्रमुख रह चुके हैं. वही आनंद ने अपने लिंकडिन प्रोफाइल पर लिख बताया कि मैं अब दुनियाभर की कंपनियों तक वर्कप्लेस को ले जाने के सफर का भाग बनने के लिए उत्साहित हूं  उनको उनकी सबसे प्रमुख संपत्ति से अवगत कराऊंगा.