करण जौहर की फिल्म कलंक को लेकर बन रहें मीम्स, फैंस ने उड़ाया मजाक

काफी समय से चर्चा में चल रही करण जौहर की फिल्म कलंक को लेकर अब कुछ ऐसा हो रहा है जिसको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगें। दरअसल आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस फिल्म को लेकर काफी सारे मीम्स बन रहें हैं जो कि काफी फनी है। गौरतलब है कि लोगों को फिल्म से जितनीं उम्मीदें थीं उतनी उनको पसंद नहीं आई है। हालांकि फिल्म का पहला दिन का कलेक्शन शानदार है लेकिन इस फिल्म का काफी मजाक उड़ा रहे हैं। आप भी देखिए किस तरह के मीम्स इस समय वायरल हो रहे हैं…

गौरतलब है कि इस फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित का भी किरदार है लेकिन अगर मुख्य कलाकारों की बात की जाए तो फिल्म इन्ही चारों के इर्द गिर्द घूमती ही नजर आती है।

तबाह हो गए
एक फैन ने इस मीम्स को शेयर करते हुए लिखा है..फिल्म देखने के बाद दर्शकों का ये हाल है।

हमसे ज्यादा बर्बाद और कोई नहीं
इस यूजर ने भी लिखा है कि फिल्म देखने के बाद उनको लग रहा है कि- हमसे ज्यादा बर्बाद और कोई नहीं।

कहां है स्टोरी
इस यूजर ने मीम्स के साथ लिखा है- कहां है बेस्ट स्टोरी, स्क्रीनप्ले और एंटरटेनमेंट।

टाइटल में ही सच्चाई
इन महाशय ने लिखा है कि बॉलीवुड दिन प्रतिदिन सुधार कर रहा है और अब तो नाम से ही फिल्म के बारे में बता देते हैं। जैसे.. जीरो और कलंक।

ऐसा होगा रिएक्शन
फिल्म देखने के बाद पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री का ऐसा रहा है रिएक्शन।

जीरो भूल गए सभी
इन्होने लिखा है कि करण जौहर सच्चे दोस्त हैं क्योंकि उन्होने कलंक बनाई ताकि सभी लोग जीरो को भूल जाएं।