कंपनी अपने सिद्धांतों व संचालन के मूल्यों से भटक चुकी है- प्रमोटर राकेश गंगवाल…

इंडिगो एयरलाइन के प्रमोटरों का टकराव मंगलवार को खुलकर सामने आ गया. प्रमोटर राकेश गंगवाल (66) ने को-फाउंडर राहुल भाटिया (58) पर गंभीर गड़बड़ियों (गवर्नेंस लेप्सेज) के आरोप लगाए हैं. गंगवाल ने बोला है कि कंपनी अपने सिद्धांतों  संचालन के मूल्यों से भटक चुकी है. एक पान की दुकान इससे ज्यादा बेहतर ढंग से मामलों को सुलझा सकती है.प्रमोटर्स के टकराव से कामकाज पर प्रभाव नहीं होगा: इंडिगो के सीईओ
सीईओ रॉनजॉय दत्ता ने बुधवार को कर्माचरियों को लेटर लिखकर बोला कि प्रमोटरों का टकराव कभी ना कभी सुलझ जाएगा लेकिन, स्पष्ट करना चाहता हूं कि इन मामलों से एयरलाइन का लक्ष्य  कामकाज प्रभावित नहीं होगा. अपना कार्य सामान्य ढंग से करते रहें.

इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है. 2004में राकेश गंगवाल  राहुल भाटिया ने इसकी स्थापना की थी. उड़ान 4 अगस्त 2006 को प्रारम्भ हुई थी.