ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह , जानिए ये है वजह

शिखर धवन के साथ मिलकर रोहित ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर अभी तक 107 पारियों में 4802 रन बनाए हैं. इस दौरान 16 शतकीय साझेदारियां हुई और 45.30 की औसत से रन बने.

रोहित ने जनवरी 2013 के बाद से अभी तक 136 पारियों में 59.47 की औसत से 7137 रन बनाए हैं. इस दौरान वे 16 बार नाबाद रहे और 27 शतक, 31 अर्धशतक लगाए. उनसे आगे केवल विराट कोहली हैं.

उन्होंने 151 पारियों में 27 बार नाबाद रहते हुए 64.36 की औसत से 7981 रन बनाए हैं. उन्होंने 30 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 वनडे में 76 छक्के लगाए हैं. इस मामले में वे सबसे आगे हैं. दुनिया का कोई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 50 वनडे सिक्स भी नहीं लगा सका है.

रोहित ने साल 2013 से ओपनिंग शुरू की है और इसके बाद से रिकॉर्डबुक को नए सिरे से लिख दिया है. विराट कोहली के साथ उनका नाम वनडे क्रिकेट का आला खिलाड़ियों में आता है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे(Australia Tour) पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा नहीं हैं. हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते उन्हें केवल टेस्ट के लिए चुना गया है.

ऐसे में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि साल 2013 के बाद से रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

साथ ही ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक भी लगाए हैं. साल 2013 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी हिटमैन के नाम है.