ऐसे पेट्रोल खरीदकर पा सकते हैं 5 लीटर मुफ्त

देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार कमी हो रही है. ऐसे में अब आप सरलता से मात्र 100 रुपये का पेट्रोल खरीदकर 5 लीटर मुफ्त पा सकते हैं. सरकारी ऑयल कंपनी भारतीय तेल ने पूरे राष्ट्र में एक नया ऑफर लांच किया है. कंपनी का मकसद कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने का है.

Image result for ऐसे पेट्रोल खरीदकर पा सकते हैं 5 लीटर मुफ्त पेट्रोल

करना होगा केवल यह काम

आप भारतीय तेल के पेट्रोल पंप पर जाकर कम से कम 100 रुपये का पेट्रोल खरीदना होगा. इस का भुगतान कैश में न करके केवल भीम एसबीआई यूपीआई ऐप से करना होगा. इसके बाद आपको 12 डिजिट ट्रांजेक्शन नंबर  तारीख को इस फॉर्मेट में 9222222084 पर एसएमएस के जरिए भेजना होगा.

प्रत्येक दिन 10 हजार लोग बनेंगे विजेता

भारतीय तेल  एसबीआई ने बोला है कि रोजाना 10 हजार लोग विजेता बनेंगे. हालांकि यह स्कीम केवल 23 नवंबर तक लागू है. एक आदमी दिन भर में कितनी बार भी पेट्रोल बनवा सकता है.
इसके बाद अगर आपका चांस आया तो आपको 5 लीटर मुफ्त पेट्रोल मिल सकता है.

अगर आप इस ऑफर के लिए चुने जाते हैं तो आपको फोन नबंर के जरिए जानकारी दे दी जाएगी. इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप