ऐमजॉन ने भारत में हायरिंग की जबर्दस्त नौकरियां

भारत में ऐमजॉन जबर्दस्त हायरिंग के मूड में है हालांकि सरकार की हालिया नीतियों से इसके ई-कॉमर्स बिजनस को भारत में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, एशिया-पसिफिक के लिए कंपनी के पास जितनी वेकंसी हैं, उनमें सबसे ज्यादा भारत के लिए है। चीन में उपलब्ध वेकंसी के मुकाबले भारत में कम से कम तीन गुना ज्यादा वेकंसी है। एशिया-पसिफिक के बाहर सिर्फ जर्मनी में भारत के बराबर वेकंसी है।

भारत में ऐमजॉन के पास विभिन्न पदों के लिए 1,300 वेकंसी है। चीन में 467 और जापान में 381 वेकंसी है। ऑस्ट्रेलिया में 250 जबकि सिंगापुर में 174 वेकंसी है। ज्यादातर ताजा हायरिंग बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में होगी। 2018 के अंत तक ऐमजॉन ने भारत में सीधे तौर पर 60,000 लोगों की हायरिंग की थी।