एयर इंडिया पर लगा 89.4 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए कैसे…

जनवरी से मई तक फ्लाइट कैंसिलेशन की वजह से सबसे ज्यादा 70,060 यात्री स्पाइसजेट के प्रभावित हुए. एयरलाइन ने इन यात्रियों को हर्जाने के तौर पर कुल 1.27 करोड़ रुपए का भुगतान किया.

इस मुद्दे में इंडिगो का दूसरा नंबर है. उसने 62,958 प्रभावित यात्रियों को कुल 12.14 लाख रुपए का हर्जाना दिया. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को लोकसभा यह जानकारी दी.

एयर इंडिया के37079 यात्री प्रभावित हुए

जेट एयरवेज ने कैंसिलेशन के प्रभावित 50,920 पैसेंजर्स को 53.31 करोड़ रुपए हर्जाने के तौर पर दिए. दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को संचालन बंद कर दिया था. उससे पहले एयरलाइन ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की थीं. जनवरी से मई के बीच एयर इंडिया के 37,079 यात्री कैंसिलेशन से प्रभावित हुए. एयरलाइन ने उन्हें 89.4 लाख रुपए का हर्जाना दिया.