एयर इंडिया की महिला पायलट ने पायलट कमांडर का किया खुलासा, लगाये यौन उत्पीड़न के आरोप

एयर इंडिया की महिला पायलट ने सीनियर पायलट (कमांडर) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए भद्दी बातें करने और कमेंट्स के आरोप लगाए हैं। इस मामले की शिकायत के बाद एयर इंडिया ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

पीडि़ता के मुताबिक वह और सीनियर पायलट 5 मई को ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद गए थे। वहीं पर नोट्स देने के बहाने सीनियर पायलट ने उसे अपने रूम में बुलाया।

वहीं से वह महिला पायलट को डिनर के लिए चिलीज नामक रेस्टोरेंट में ले गया। वहां डिनर के दौरान आरोपी महिला पायलट से पूछने लगा कि पति के बगैर वह कैसे रहती है। क्या उसे शारीरिक संबंधों की जरूरत महसूस नहीं होती और अगर होती है तो क्या वह कोई दूसरा तरीका अपनाती है। सीनियर पायलट ने ये भी कहा कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में कितना नाखुश और डिप्रेस है।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा है कि एयरलाइन ने हाई लेवल एन्क्वॉयरी शुरू कर दी है। महिला ने शिकायत में कहा- रेस्त्रां में वह एयरलाइन की अन्य महिलाओं के बारे में बातें करने लगा और उनके लेकर भद्दे कमेंट भी किए। इसके कुछ वक्त बाद महिला ने कमांडर से कहा कि वह इन चीजों के बारे में बात नहीं करना चाहती और उन्होंने कैब बुला लिया, लेकिन कैब के इंतजार करने के दौरान कमांडर का बर्ताव और खराब हो गया।