एयरपोर्ट पर एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों के साथ बदसलूकी करने पर लगेगा भारी जुर्माना

कई बार एयरपोर्ट पर एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों के साथ बदसलूकी करने की शिकायत आ चुकी हैं शायद आपको भी कई बार इस कठिनाई का सामना करना पड़ा हो लेकिन हाल ही में गवर्नमेंट ने ऐसी पहल की है जिसके बाद अब एयरलाइंस ऐसा नहीं कर पाएंगी जी हाँ  इसके लिए उन्हें भारी जुर्माना भी चुकाना होगा सूत्रों की माने तो गवर्नमेंटनए नियम लाने की तैयारी कर रही है गवर्नमेंट के इन नए नियम के अनुसार अगर एयरलाइंस ने यात्रियों के साथ बदसलूकी या फिर बेकार व्यव्हार किया तो फिर उसे वजनदार जुर्माना लगेगा

रिपोर्ट्स की माने तो एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अधिकारों को बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द कुछ नए नियम बनाने पर कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं मीडिया के मुताबिक अब DGCA को पहले से ज्यादा ताकतवर बनाया जाएगा  फिर इसके बाद ही एविएशन रेगुलेटर किसी भी एयरलाइन्स या फिर एयरपोर्ट के यात्रियों के साथ बदसलूकी  गलत व्यवहार या फिर ख़राब सर्विसेज में खामी होने जैसे मामलों में वजनदार आर्थिक जुर्माना लगा सकेगी

फिलहाल रेगुलेटर लाइसेंस सस्पेंशन जैसे कदम उठा सकता है लेकिन हाल के कई मामलों जैसे इंडिगो एयरलाइन्स के वाकये में जहां एयरलाइन स्टॉफ ने एक यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया आपको बता दे ऐसे कई ही  भी मामलों के सामने आने के बाद DGCA ने एयरलाइन को चेतावनी ही दी थी कि ऐसी घटना दोबारा न हो