एयरटेल व वोडाफोन आइडिया को पछाड़ते हुए इस टेलीकॉम कंपनी ने की सबसे ज्यादा कमाई

टेलीकॉम कंपनी जियो ने भारती एयरटेल  वोडाफोन आइडिया को पछाड़ते हुए टेलीसर्विसेज़ से सबसे ज्यादा कमाई की है टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी TRAI के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है

जियो ने जून की तिमाही के दौरान दूरसंचार सेवाओं से 10,900 करोड़ रुपये की कमाई की है भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ( टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान भारती एयरटेल की एडज्सटेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) 10,701.5 करोड़ रुपये  वोडाफोन आइडिया की एजीआर 9,808.92 करोड़ रुपये रही

इस दौरान रिलायंस जियो (एनएलडी सहित) रेवेन्यू वर्ष दर वर्ष आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 10,900 करोड़ रुपये रहा वह अंतत: दूरसंचार क्षेत्र में पहले नंबर की ऑपरेटर बन गईरिलायंस जियो ने सितंबर 2016 में टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा था जबकि भारती एयरटेल ने 1995 में इस क्षेत्र में सेवाएं देनी प्रारम्भ कर दी थीं वोडाफोन इंडिया  आइडिया सेल्युलर के विलय के बाद पिछले वर्ष अगस्त में वोडाफोन आइडिया अस्तित्व में आई