एयरटेल लांच किया एक नया प्लान, देगा 75 दिन की वैलडिटी

एयरटेल इस समय अपने प्रीपेड प्लान को कम करने में लगी है और इसी कदम को उठते हुए एयरटेल ने 549 और 799 रुपये के प्लान अभी के लिए बंद कर दिए है, पर इसका मतलब यह नही की एयरटेल नया प्लान लांच नही करेगा। इससे पहले कंपनी ने 1.4GB डेली डेटा 419 रुपये में लांच किया था, जो कि सभी 1.4GB डेली डेटा देने वाले प्लान जैसे 199, 219, 399 448 और 509 के लिस्ट में शामिल हो गया है।Related image

इस नए प्रीपेड प्लान की खास बात है कि इससे देश का कोई भी आदमी अपने मोबाइल में रिचार्ज करवा सकता है। जिसमें उसको 75 दिन की वैलडिटी मिलेगी। एयरटेल के 419 रुपये के प्लान में आपको 1.4GB डेटा डेली के हिसाब से मिलता है। और 100SMS प्रति दिन के हिसाब से 75 दिनों तक मिलते है। इस प्लान में आपको बिना किसी लिमिट के कॉल फ्री मिलती है। और यदि आपके यह 4G की कवरेज नही है तो आप उस प्लान में 3G और 2G में डेटा यूज़ कर सकते है।

इससे पहले कंपनी का 399 रुपये का प्लान जिसमे आपको 70 दिन की वैलडिटी मिलती है, पर कही यूज़र्स को 84 दिन की वैलडिटी दी गयी है, जो कि सेप्शल ऑफर के तहत दी जा रही है, लेकिन open मार्केट में 70 दिन की वैलडिटी ही है।