एक रियलिटी शो ने बदल दी इस गरीब परिवार की किस्मत…

डांस रियलिटी शो डांस प्लस 4 के विनर महाराष्ट्र के 19 साल के चेतन सालुंखे बन चुके हैं। चेतन को विनर ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए बतौर प्राइज मनी मिली। चेतन ने बताया कि अब वो इस जीत की रकम का क्या करेंगे।
चेतन सालुंखे ने इस बाबत कहा, “मैं हमेशा से ही क्लियर था कि मैं एक घर लेना चाहता हूं। ऐसे में अब मैं अपने माता-पिता को घर गिफ्ट करूंगा। मेरे लिए वह सबसे पहले है। मुझे कभी इस बात का ऐहसास नहीं था कि मैं कभी डांस प्लस बन पाऊंगा। यह सब भगवान की करनी है। अब मैं कुछ प्लान नहीं करना चाहता। मैं बस अपने रास्ते में आ रहे मौकों पर काम करूंगा।”

चेतन की लगन, कड़ी मेहनत और अटल विश्वास उनके साथ रहा। जिसने उन्हें इस मुकाम पर ला खड़ा कर दिया। चेतन सालुंखे ने छोटी सी उम्र में ही डांस करना शुरू कर दिया था। चेतन बेहद गरीब परिवार से हैं ऐसे में वह अपने घर का जिम्मेदार बेटा बन कर उभरे। बता दें, ‘पॉपिंग किंग’ के नाम से जाने जाने वाले चेतन के घर की माली हालत अच्छी नहीं है।

उनके पिता पेंटर है और मां दूसरों के घरों में जाकर बर्तन मांझने का काम करती हैं।