एक फिल्म के लिए हुआ ऐसा प्रमोशन, देखकर रह जायेंगे दंग 

बॉलीवुड में दिनों फिल्‍मों के प्रमोशन के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं लेकिन हाल ही में एक फिल्म के लिए ऐसा प्रमोशन हुआ जिसे हर कोई देखकर दंग हो गया हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘द डार्क साइड ऑफ जीवन : मुंबई सिटी की जो मुंबई के अंधेरे पहलू को उजागर करती हैं इस फिल्म के मेकर्स ने प्रमोशन का कुछ ऐसा उपाय अपनाया जिसे देखकर लोग बुरी तरह भय गए

जानकारी के मुताबिक इस फिल्‍म से निर्देशक महेश भट्ट बॉलीवुड में एक्टिंग डेब्यू कर रहे है  उन्होंने इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए एक यूनिक लेकिन डरा देने वाला उपायअपनाया हैं दरअसल उन्होंने मुंबई के आदर्श नगर सिग्नल पर एक फिल्मी पोस्टर पर एक आदमी की डेड बॉडी लटका दी  इसे देखकर हर कोई भय गया लोग ऐसे पोस्टर देखकर बहुत ज्यादा ज्यादा सहम गए  फिर पुलिस को बुला लिया गया जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि पोस्टर पर लटकती हुई डेड बॉडी किसी व्‍यक्ति की नहीं, बल्कि यह एक पुतला था

सूत्रों की माने तो पुलिस की जांच में पता चला कि ये एक फिल्‍म का पब्लिसिटी स्टंट था लेकिन इसके कारण लोकल लोगों के साथ-साथ आने जाने वाले राहगीरों के मन में भय का माहौल बन गया था पुलिस ने इस बारे में कारवाई करते हुए फिल्‍म के पीआरओ नगमा खान को गिरफ्तार किया  उनसे पूछताछ करना प्रारम्भ कर दिया है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें ये फिल्म 23 नवंबर को राष्ट्र भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है