एक छात्रा को उपचार के लिए AIIMS ने कहा 2025 में आना, जानिए ये है वजह

सरकार भले ही देश में अच्छी चिकित्सा व्यवस्था का दंभ भर रही हो लेकिन सच इससे बिल्कुल अगल है देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में कान के ऑपरेशन के लिए पहुंची एक छात्रा को उपचार के लिए 2025 में आने का समय दिया गया है से अब हर कोई दंग है


जानकारी के मुताबिक बीए द्वितीय साल की छात्रा निशा (20) के दोनों कान में छेद है निशा ने अपने कान के उपचार के लिए कई अस्पतालों के चक्कर लगाए हर स्थान से उसे ऑपरेशन की ही सलाह दी गई खर्च ज्यादा होने की वजह से उसने एम्स का रुख किया लेकिन वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी निशा ने बताया कि एम्स के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ रेजीडेंट चिकित्सक ने उसे 10 अक्तूबर 2025 को प्रातः काल 9:00 बजे आने की सलाह दी है

ऑपरेशन की तरीख में देरी की जानकारी जब एम्स प्रबंधन से मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया बताया जा रहा है कि एम्स के ज्यादातर विभागों में लंबे समय से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है यही कारण है कि मरीजों को उपचार के लिए लंबी-लंबी तारीख दी जा रही है