उर्वशी रौतेला ने किया ये काम , लोग बार – बार देख रहे विडियो

मैदान पर बने बर्फ के पहाड़ पर चढ़कर तिरंगे के साथ भी फोटो खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने बताया शूटिंग के लिए जब भी शिमला आने का मौका मिलता है, कभी न नहीं कहा।

यहां तक भगवान से प्रार्थना करती हूं कि शिमला में उनकी किसी फिल्म या गाने की शूटिंग हो। इस दौरान शिमला ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल को नजदीक से देखने का मौका मिलता है।

उन्होंने बताया कि बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग शिमला में हुई है। सनम रे फिल्म की शूटिंग के लिए शिमला आने का मौका मिला था। उस दौरान कल्पा में भी शूटिंग की थी। पूरे हिमाचल में फिल्म की शूटिंग हुई थी।

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का कहना है कि वह शिमला आने का बहाना ढूंढती हैं। यहां की आबोहवा, लोग, खाना और पहाडिय़ां बहुत पसंद हैं। सनम रे फिल्म की अभिनेत्री ने बताया पहाड़ी होने के नाते बर्फ व पहाड़ों से दिल का नाता है।

हालांकि अधिकतर बार वह शिमला किसी शूटिंग के सिलसिले में ही आई हैं, लेकिन इस बार वह यहां सिर्फ घूमने और बर्फ का दीदार करने पहुंची हैं। उर्वशी रौतेला ने सोमवार को शिमला के मालरोड और रिज मैदान पर बर्फ में फोटो खिंचवाए।