उर्मिला मातोंडकर ने 57 वर्ष के बुजुर्ग पर FIR की पंजीकृत

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने पिछले दिनों हुए लोक सभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर उत्तरी मुंबई की सीट से चुनाव लड़ा था

उर्मिला को इस बात के लिए लगातार ट्रोल भी किया जा चुका है वहीं उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक आदमी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद पुलिस ने 57 वर्ष के धनंजय कुदतारकर के विरूद्ध पुणे के विश्राम बाग थाने में एक FIR पंजीकृत की है बता दें कि अभी तक धनंजय कुदतारकर की गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस मुद्दे की जाँच में जुट गई है

पुणे के रहने वाले धनंजय कुदतारकर ने उर्मिला के खिलाप के आपत्तिजनक कमेंट की दिया था मुद्दे की जाँच कर रही टीम के एक ऑफिसर ने बताया कि धनंजय सोशल मीडिया पर उर्मिला के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था उसने उर्मिला के लिए एक सेक्सुअली कमेंट भी किया था धनंजय कुदतारकर के विरूद्ध आईपीसी की धारा 354 (A) 1 (4)  आईटी एक्ट के तहत केस पंजीकृत किया गया है

बता दें कि उर्मिला लोक सभा चुनाव में भाजपा के गोपाल शेट्टी के विरूद्ध खड़ी हुई थीं इस चुनाव में करारी पराजय मिलने के बाद उर्मिला ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया थाउर्मिला से पहले 2004 में एक्टर गोविंदा ने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर इस सीट पर अपना अतिक्रमण जमाया था

90 के दशक की हिट हीरोइन रही हैं उर्मिला 
4 फरवरी 1974 को मुंबई में पैदा हुई उर्मिला ने अपने एक्टिंग करियर की आरंभ बतौर चाइल्ड एक्टर की थी उर्मिला ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म ‘रंगीला’ से डेब्यू किया था फिल्म बॉक्स कार्यालय पर सुपरहिट रही थी  उर्मिला 90 के दशक की हिट हीरोइन रही हैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के बाद उर्मिला ने दो वर्ष पहले खुद से 9 वर्ष छोटे मोहसिन मीर अख्तर से विवाह कर ली थी