उत्तर प्रदेश में हुआ आज बड़ा रेल हादसा

मालदा टाउन से नई दिल्ली जा रही न्यू फरक्का एक्सप्रेस (14003) के इंजन  नौ डिब्बे बुधवार की प्रातः काल यूपी में रायबरेली के पास पटरी से उतर गए जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 35 यात्री घायल हो गए. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.  यह एक्सीडेंट बुधवार की प्रातः काल करीब छह बजे रायबरेली के निकट हरचन्दपुर के बाबापुर के करीब हुई.
Image result for उत्तर प्रदेश में हुआ आज बड़ा रेल हादसा

लेकिन ये अकेला रेल एक्सीडेंट नहीं है. राष्ट्र में आए दिन रेल हादसे होते हैं. जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है. हैरानी की बात तो ये है कि लंबे वक्त से हो रहे ये हादसे कम होने की बजाय लगातार बढ़ रहे हैं. जिनके पीछे अनेक कारण हैं. चलिए आपको बताते हैं कि वर्ष 2000 के बाद राष्ट्र में किन जगहों पर किन कारणों से रेल हादसे हुए-

– 3 दिसंबर 2000

हावड़ा-अमृतसर मेल पटरी से उतरकर मालगाड़ी पर चढ़ी, 46 की मौत, 130 घायल.

– 22 जून 2001

केरल के कोझिकोड के नजदीक मंगलौर-चेन्नई एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, 40 लोगों की मौत.

– 12 मई 2002

नयी दिल्ली से पटना जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस जौनपुर में पटरी से उतरी, 12 की मौत.

– 4 जून 2002

कासगंज एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश में एक बस से टकराई, 34 की मौत.

– 10 सितंबर 2002

कोलकाता- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बिहार में पटरी से उतरी, 120 की मौत.

विज्ञापन
आगे पढ़ें

साल 2003 के बाद

– 15 मई 2003

पैसेंजर ट्रेन में स्टोव फटने से लगी आग, 40 की मौत, 50 घायल.

– 22 जून 2003

करवार-मुम्बई सेंट्रल होलीडे स्पेशल गाड़ी के तीन डिब्बे इंजन सहित पटरी से उतरे, 53 की मौत, 25 घायल.

– 3 जून 2003

दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र में एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे,18 की मौत.

– 2 जुलाई 2003

आंध्र प्रदेश में एक रेलगाड़ी के दो डिब्बे इंजन सहित एक पुल के नीचे से गुजर रहे वाहनों पर गिरे,22 की मौत.

– 16 जून 2004

मत्स्यगंधा एक्सप्रेस महाराष्ट्र में एक पुल पार करते समय पटरी से उतरी, 20 की मौत, 60 घायल.

– 28 मई 2010

पश्चिम बंगाल में रेल पटरियों में तोड़फोड़ के कारण ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरियों से उतरे, 148 की मौत.

– 19 जुलाई 2010

उत्तरबंगा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में वनांचल एक्सप्रेस से टकराई, 60 की मौत.

– 22 मई 2011

पैसेंजर ट्रेन बिहार के मधुबनी में रेलवे क्रॉसिंग पर गाड़ी से टकाराई, 16 की मौत.

– 7 जुलाई 2011

यूपी में 80 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस रेलगाड़ी से टकराई, 31 की मौत.

– 22 नवंबर 2011

झारखंड के गिरिडीह में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में आग लगी, 7 लोग जिंदा जले.

– 11 जनवरी 2012

ब्रह्मपुत्र मेल  एक मालगाड़ी के बीच टक्कर,5 की मौत.

– 22 मई 2012

हम्पी एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश में एक मालगाड़ी से टकराई,25 की मौत.

– 31 मई 2012  

दून एक्सप्रेस जौनपुर के निकट पटरी से उतरी,7 की मौत.

– 30 जुलाई 2012

तमिलनाडु एक्सप्रेस की एक बोगी में आंध्र प्रदेश में लगी आग, 35 यात्री जिंदा जले.

– 19 अगस्त 2013

रानी एक्सप्रेस ट्रेन बिहार में हुई दुर्घटनाग्रस्त,28 की मौत.

– 25 जून 2014

बिहार में डिब्रूगढ़ राजधानी के नौ डिब्बे पटरी से उतरे, 5 की मौत, 8 घायल.

– 20 मार्च, 2015

देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में 34 लोग मारे गए थे.

– 20 नवंबर 2016

कानपुर के पास पुखरायां में 150 से अधिक लोगों की मौत. सैकड़ों घायल हुए थे.

– 7 नवम्बर 2016

बिहार के दरभंगा में ट्रेन की चपेट में आने से बड़ा हादसा, 5 की मौत.

– 28 दिसंबर 2016

कानपुर के पास रूरा पर अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. दो लोगों की मौत  80 से अधिक घायल हुए.

– 21 जनवरी 2017

आंध्रप्रदेश के विजया नगरम के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराकुंड एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी. जिसमें 41 लोगों की मौत हुई  68 घायल हुए.

– 7 मार्च, 2017

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से शाजापुर आ रही भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में आकस्मित ब्लास्ट हो गया. इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ बताया गया. जिसमें 10 लोग घायल हुए थे.

– 30 मार्च, 2017

यूपी के कुम्हार के पास महाकौशल एक्सप्रेस के 8 कोच डिरेल हो गए थे. जिसके कारण 52 लोग घायल हुए.

– 15 अप्रैल, 2017

रामपुर के पास लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस के 8 कोच डिरेल हो  गए. जिसमें 24 लोग घायल हुए.

– 19 अगस्त, 2017

यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास पुरी हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस डिरेल हो गई. जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई  97 लोग घायल हो गए.

– 23 अगस्त, 2017

जब काफिलियत एक्सप्रेस पाता  अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गई तो औरैया रेल भी डिरेल हो गई. जिसमें 100 लोग घायल हुए.

– 24 नवंबर, 2017

यूपी के चित्रकूट में वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस डिरेल हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हुई  9 लोग घायल हुए.

– 24 नवंबर, 2017

गोरखनाथ-रघुनाथपुर में प्रदीप-कटक रेल डिरले हो गई. इस हादसे में किसी के घायल होने की समाचार नहीं आई थी.

– 6 मई, 2018 रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई

महाराष्ट्र के वर्धा में हावड़ा-मुंबई मेल के इंजन में आकस्मित आग लग गई थी. जिससे ईंधन का सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गया  बाद में उसकी मौत हो गई.

–  24 जुलाई, 2018

सेंट थोमस माउंट स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन ईएमयू में भारी भीड़ थी जिसके कारण लोग पायदानों और दरवाजों पर लटकर यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान वे बिजली के खंभे से टकरा गए.इसके बाद 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 यात्री घायल हो गए. घटना के बाद ट्रेन को रोक दिया गया  ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई.